“त” से शुरु होने वाले हिंदी मुहावरे
Hindi Muhavare (Proverbs) starting with “त”
तारे गिनना – चिंता से किसी की प्रतीक्षा करना –
युद्ध में गए सैनिकों के परिवार उनकी आने के प्रतीक्षा में तारे गिनते रहते हैं।
युद्ध में गए सैनिकों के परिवार उनकी आने के प्रतीक्षा में तारे गिनते रहते हैं।
तिल का ताड़ बनाना – छोटी बात को बढ़ाना –
पेंसिल टूटने पर मोहन ने टिल का ताड़ बना दिया।
पेंसिल टूटने पर मोहन ने टिल का ताड़ बना दिया।
तलवे चाटना – चापलूसी करना –
अक्सर लोग तरक्की पाने के लिए अधिकारिओं के तलवे चाटते रहते हैं।
अक्सर लोग तरक्की पाने के लिए अधिकारिओं के तलवे चाटते रहते हैं।
तारे तोड़ लाना – असंभव कार्य करना –
एवेरेस्ट पर पहुँचना तो तारे तोड़ लाने जैसा ही कार्य है।
एवेरेस्ट पर पहुँचना तो तारे तोड़ लाने जैसा ही कार्य है।
तितर-बितर होना – बिखर जाना –
आँसू गैस छोड़ते ही नारेबाजी करते लोग तितर-बितर हो गए।
आँसू गैस छोड़ते ही नारेबाजी करते लोग तितर-बितर हो गए।
ताक में रहना – मौका ढूँढ़ते रहना –
कुछ विद्यार्थी इस ताक में रहते हैं कि शिक्षक की नजर हटे तो वो नक़ल करें।
कुछ विद्यार्थी इस ताक में रहते हैं कि शिक्षक की नजर हटे तो वो नक़ल करें।
तिल धरने की जगह न होना – बहुत भीड़ होना –
नेताजी का भाषण सुनने इतनी भीड़ आयी कि वहां तिल धरने की जगह भी न बची।
नेताजी का भाषण सुनने इतनी भीड़ आयी कि वहां तिल धरने की जगह भी न बची।
तूती बोलना – बहुत प्रतिष्ठा होना –
पूरे संसार में भारतीय योग की तूती बोलती है।
पूरे संसार में भारतीय योग की तूती बोलती है।
तेली का बैल होना – हमेशा काम में लगे रहना –
परीक्षा के दिनों में तो सब विद्यार्थी तेली का बैल बन जाते हैं।
परीक्षा के दिनों में तो सब विद्यार्थी तेली का बैल बन जाते हैं।
>>>>>>>>>>>>>>>>>>>> Go back to Index of Muhavare >>>>>>>> |
Also Read:
- हिंदी मुहावरे – Hindi Muhavare – भ
- हिंदी मुहावरे – Hindi Muhavare – फ
- हिंदी मुहावरे – Hindi Muhavare – प
- हिंदी मुहावरे – Hindi Muhavare – द
- हिंदी मुहावरे – Hindi Muhavare – त
- हिंदी मुहावरे – Hindi Muhavare – ढ
- हिंदी मुहावरे – Hindi Muhavare – ड
- हिंदी मुहावरे – Hindi Muhavare – ठ